541. राष्ट्रीय युवा गीत// आओ जिंदगी को उन्नति दें, शांति दें ।
राष्ट्रीय युवा गीत
आओ जिंदगी को उन्नति दे, शांति दें ।
आओ जिंदगी को, एक नए हम जिंदगी दें ।
आओ सजाएं, देश विशाल ।
आवाज चलें हम ले के मशाल ।
आओ हर नगर को , हर गली को रोशनी दें ।
आओ प्यार बांटे, हर किसी को दोस्ती दें ।
आओ मिटा दें , जुल्म की रात ।
और सुना दें , प्यार की बात ।
आहो जो दुःखी है , उन दिलों को , हम खुशी दें ।
आओ बनकर, इस चमन को ताजगी दें ।
आओ जिंदगी.......
- जावेद अख्तर
Comments