540. नौजवान आओ रे...... (आह्वान गीत)/ NSS SONG
नौजवान आओ रे
LYRICS
नौजवान आओ रे, नौजवान आओ रे
लो कदम मिलाओ रे, लो कदम बढ़ाओ रे ।।
नौजवान .........
ऐ वतन के नौजवान, इस चमन के बागवान ।
एक साथ बढ़े चलो, मुश्किलों से लड़ चलो ।।
इस महान देश को नया बनाओ ये ।।
नौजवान.....
धर्म की दुहाइयां, प्रांत की जुदाईयां ।
भाषा के लड़ाईया, पाट दो ये खाइयाँ ।
एक मां के लाल सब, एक निशाँ उड़ाओ रे ।।
नौजवान......
एक बनो, नेक बनो, खुद की भाग्यरेख बनो ।
सद्गुणों के तुम हो लाल, तुमसे यह जगत निहाल।
शांति के लिए मशाल, जहां को तुम जगाओ रे ।।
नौजवान.......
मां निहारती तुम्हें, मां पुकारती तुम्हें ।
श्रम के गीत गाते जाओ, हंसते मुस्कुराते जाओ।
कोटि-कोटि कंठ मिल, एकता के गाना गाओ रे।।
नौजवान........
-- बालकवि बैरागी
.
Comments